Suratgarh Online
अपने प्रतिष्ठानों, चुनावी कैंपियन आदि के स्पेशल वीडियो बनाने और और विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें 9828570205

CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की:परीक्षाएं 15 फरवरी से

11-21-2024 01:05 PM

CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की:परीक्षाएं 15 फरवरी से
पेपर में सीबीएसई ने दिया बढ़िया गैप, रिवीजन में होगी आसानी, डेटशीट करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। रिलीज हुए टाइमटेबल में पेपर के बीच में अच्छा गैप दिया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को रिवीजन करने के लिए बेहतर समय मिल सके, जैसे- दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। पहले दिन इंग्लिश का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। इसके बाद मेजर सब्जेक्ट के लिए अगला पेपर 20 फरवरी, 2025 को साइंस सब्जेक्ट का होगा। इस तरह से इन दोनों परीक्षाओं में चार दिन का पेपर दिया गया है। इसके बाद 25 फरवरी, 2025 को सोशल साइंस और 28 फरवरी, 2025 को हिंदी का पेपर होगा। इस तरह से दोनों पेपर के बीच में भी तीन दिन का अंतराल दिया गया है। साथ ही मेजर पेपर के तौर पर मैथ्स सब्जेक्ट का पेपर 10 मार्च, 2025 को किया जाएगा। इस दौरान भी छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024.pdf
CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की:परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी, 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे; पहली बार 86 दिन पहले शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी।

पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरा है। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।

10वीं का पहला एग्जाम अंग्रेजी का 10वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी का होगा। साइंस का एग्जाम 20 फरवरी को होगा जिसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है। वहीं सोशल साइंस का एग्जाम 25 परवरी को होगा। 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी एग्जाम 18 मार्च को कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, IT या AI का होगा।
12वीं का पहला एग्जाम आंत्रप्रेन्योरशिप 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 15 फरवरी को आंत्रप्रेन्योरशिप का एग्जाम है। फिजिक्स का एग्जाम 21 फरवरी को होगा और 27 फरवरी को केमिस्ट्री की एग्जाम होगा। 11 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा और 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 4 अप्रैल को आखिरी एग्जाम साइकोलॉजी का होगा।
डेटशीट जल्दी जारी होने से स्टूडेंट्स को कई तरह के फायदे होंगे….

स्टूडेंट्स पहले से ही एग्जाम्स की तैयारी शुरू कर सकते हैं जिससे उन्हें आखिरी वक्त में एग्जाम्स की चिंता नहीं होगी।
एग्जाम के इस पूरे प्रोसेस में शामिल होने वाले पेरेंट्स और टीचर्स डेटशीट को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रम और वेकेशन प्लान कर सकते हैं।
टीचर्स ज्यादा समय तक अपने स्कूलों से दूर नहीं रहेंगे। इसलिए जिन क्लासेज के बोर्ड एग्जाम्स नहीं हैं उनकी पढ़ाई पर इसका असर नहीं होगा।
स्कूल बोर्ड एग्जाम्स की प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
जिन स्कूलों को एग्जाम सेंटर चुना गया है उनके पास भी व्यस्थाएं बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा।
एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया, 'डेटशीट में दो सब्‍जेक्‍ट्स के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम्स की तारीखों को ध्यान में रखा गया है। एंट्रेंस एग्जाम्स से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे स्‍टूडेंट्स को बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए बेहतर टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।
40 हजार से ज्यादा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन्स को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी स्‍टूडेंट द्वारा चुने गए 2 सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं एक ही डेट पर न हों।'

Upload News

f