Suratgarh Online
नव वर्ष की पावन बेला में है यही, शुभ संदेश,हर दिन आए आपके, जीवन में लेके खुशियां विशेष, नववर्ष की शुभकामनाएं।

CBSE: परीक्षा हॉल में केले, सेब और चॉकलेट ले जा सकेंगे विद्यार्थी, शुगर पेशेंट को मिली सुविधा

02-13-2024 04:56 PM

CBSE: परीक्षा हॉल में केले, सेब और चॉकलेट ले जा सकेंगे विद्यार्थी, शुगर पेशेंट को मिली सुविधा

श्रीगंगानगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 के लिए होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए जिसके अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर विद्यालय की यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य किया गया है। जबकि स्वयंपाठी विद्यार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनने की अनुमति प्रदान की गई है। बता दें कि अगले हफ्ते 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो रहा है। परीक्षा के दौरान कोई भी विद्यार्थी किसी प्रकार की आभूषण आदि नहीं पहन सकेंगे इसके साथ ही स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर आदि किसी प्रकार के गैजेट ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। विद्यार्थी सामान्य घड़ी पहनकर परीक्षा कक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। CBSE Exam

पारदर्शी किट की रहेगी अनुमति

परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को परीक्षा कक्षा में किसी प्रकार की खाद्य सामग्री जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल डायबिटीज से पीड़ित विद्यार्थी अपने साथ कुछ सामान ले जा सकते हैं। इन विद्यार्थियों को यह सामान पारदर्शी किट में ले जाना होगा।

मिलेगा इन 7 सुविधाओं का लाभ CBSE Exam

1. शुगर की दवा या चॉकलेट या कैंडी लेकर परीक्षा कक्ष में जाने की छूट।
2. केला, सेब, संतरा जैसे फल लेकर केंद्र में जाने की अनुमति।
3. सैंडविच या कोई हाई प्रोटीन डायट वाले स्कैक्स लेकर जाने की छूट।
4. डॉक्टर द्वारा दी गई दवाएं ले जा सकेंगे।
5. 500 एमएल तक की पानी की बोतल ले जाने की छूट।
6.ग्लूकोमीटर और ग्लूकोज टेस्टिंग स्ट्रिप्स ले जाने की अनुमति।
7. ग्लूकोज की रेगुलर मॉनिटरिंग मशीन, फ्लैश ग्लूकोज मॉनिटरिंग मशीन या इंसुलिन पंप्स की छूट।

परीक्षा एक नजर में

10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू =15 फरवरी,2024
10वीं की परीक्षा समाप्त=13 मार्च,2024
12वीं की परीक्षा समाप्त=2 अप्रेल,2024
जिले में 10वीं-12वीं के अनुमानित विद्यार्थी=8300
“सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल द्वारा जिन छात्र-छात्राओं का लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में टाइप-1 शुगर का उल्लेख किया गया है। केवल उन्हीं बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इन विशेष सुविधाओं के लिए विद्यार्थी को परीक्षा से एक दिन पहले केंद्राधीक्षक से संपर्क करना होगा।

Upload News

f