Suratgarh Online
नव वर्ष की पावन बेला में है यही, शुभ संदेश,हर दिन आए आपके, जीवन में लेके खुशियां विशेष, नववर्ष की शुभकामनाएं।

फेस्टिवियम सीजन-2 वार्षिकोत्सव का हर्ष स्कूल सूरतगढ़ में भव्य आयोजन

02-11-2024 08:46 PM

फेस्टिवियम सीजन-2 वार्षिकोत्सव का हर्ष स्कूल सूरतगढ़ में भव्य आयोजन-
हर्ष स्कूल सूरतगढ़ का वार्षिकोत्सव फेस्टिवियम सीजन- 2  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान साहबराम मोटियार चेयरमैन ऑफ़ डिस्टिक कंज्यूमर कमिशन हनुमानगढ़ गंगानगर व श्रीमान अजय शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ऑफ जोधपुर डिस्कॉम थे । विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री राजेश दाधीच निदेशक सेंट्रल स्टेट फ़ार्म सरदारगढ़  , सुशांत जी एजीएम सरदारगढ़ फ़ार्म , प्राचार्य राजकीय विद्यालय श्री सुमेर सिंह , श्री मोहन शर्मा उप प्राचार्य राजकीय विद्यालय संख्या 4 , स्कूल के पूर्व विद्यार्थी RAS प्रिया ओझा , RAS दिनेश राजपुरोहित  मौजूद थे । अतिथियों का स्वागत भव्य बैंड के साथ किया गया । अतिथियों , अभिभावकों तथा प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व झांकियों का अवलोकन किया गया जिसमें बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों को बड़े ही भव्य रूप से दर्शाया गया था ,साथ ही गुरुकुल शिक्षा प्रणाली ,सोलर सिस्टम ,वैष्णो माता का दरबार,ISRO साइंटिफिक रिसर्च सेंटर, मनोरंजन के लिए हांटेड हाउस सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की । सभी ने बच्चों की कोशिश की सराहना की ।
अभिभावकों व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम जोन व्यवस्थित थे ।एक भव्य स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के डांस,नृत्य नाटक,गायन,राइम व भावुक कर देने वाले मूल शिक्षा प्रधान एक्ट आदि सभी की मौजूद अभिभावकगण द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।
हर्ष स्कूल के चेयरमैन श्रीमान अनिल धानुका  जी ने सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मान चिन्ह देखकर उनका आभार व्यक्त किया ।
स्कूल प्रधानाध्यापिका सुमति शर्मा ने सभी अभिभावकों, बच्चों व स्टांफ का धन्यवाद किया व सभी को मेडल पहनकर पुरस्कृत किया ।
स्कूल प्रबंधक हर्ष बंसल जी ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों का विभिन्न प्रस्तुतियां में योगदान रहा व समस्त स्टाफ ने अपना संपूर्ण योगदान देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।
स्कूल चेयरमैन श्रीमान अनिल धानुका सर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और आज की शिक्षा पद्धति का एक अहम हिस्सा भी है । एक प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे बच्चों के मनोबल व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है ।
 कार्यक्रम में सी के बिरला हॉस्पिटल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे ।उन्होंने सी के बिरला हॉस्पिटल की तरफ़ से पारितोषिक वितरण में सहयोग किया । कार्यक्रम में श्री शिव सारडा , इंजीनियर रमेशचन्द्र माथुर , मैत्री ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री सुनील योगी , रोज़ वैली स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मोनिका शर्मा , श्री नितिन शर्मा , टैगोर ग्रुप के निदेशक श्री सचिन जेटली , सीमांत रक्षक समाचार पत्र के श्री योगेश मेघवाल , श्री अशोक गोयल , श्री प्रमोद ज्यानी , पार्षद श्री जगदीश मेघवाल इत्यादि मौजूद रहे ।

Upload News

f