Suratgarh Online
अपने प्रतिष्ठानों, चुनावी कैंपियन आदि के स्पेशल वीडियो बनाने और और विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें 9828570205

UPI : GPay, PhonePe से लेनदेन में दिक्कत,एक घंटे में 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायतें,10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस प्रभावित

UPI : GPay, PhonePe से लेनदेन में दिक्कत,एक घंटे में 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायतें,10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस प्रभावित देशभर में डाउन हुआ UPI देश में वित्तीय लेन-देन में भारी रुकावट के चलते UPI यूजर्स ने बड़े पैमाने पर UPI आउटेज की शिकायत की है। यूजर्स के अनुसार, PhonePe, Paytm और Google Pay ने बुधवार शाम को काम करना बंद कर दिया। डाउनडिटेक्टर डेटा से यह भी पता चला है कि बुधवार को शाम 7 बजे के बाद 1300 से अधिक लोगों ने UPI आउटेज की शिकायत की।

03-27-2025 12:19 PM
f