Suratgarh Online
अपने प्रतिष्ठानों, चुनावी कैंपियन आदि के स्पेशल वीडियो बनाने और और विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें 9828570205

टकराव के रास्ते पर कनाडा ! लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर लगाई रोक,

टकराव के रास्ते पर कनाडा ! लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर लगाई रोक, पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने पर लगाई गई रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर रोक, द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया, चंद्रा आर्य ने भारत दौरे के बारे में कनाडा सरकार को सूचित नहीं किया था, हालांकि द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट का चंद्रा आर्य ने किया खंडन, गत साल भारत दौरे पर पीएम मोदी के साथ की थी मुलाकात, कनाडा में अप्रैल में होने वाले है मध्यावधि चुनाव

03-27-2025 12:17 PM
f